Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुर18-Year-Old Girl Abducted in Muzaffarpur Family Reports Missing Jewelry

युवती को घर के बाहर से उठाकर ले जाने का आरोप

मुजफ्फरपुर में अहियापुर इलाके के एक मोहल्ले से 18 वर्षीय युवती को कुछ युवकों ने कार में बैठाकर अगवा कर लिया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। घर लौटने पर पता चला कि पांच लाख के गहने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 05:03 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। अहियापुर इलाके के एक मोहल्ले में घर के बाहर से कुछ युवकों ने 18 वर्षीय युवती को कार में बैठाकर फरार हो गए। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जब परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि पांच लाख के गहने भी गायब हैं। मामले में युवती की मां ने अहियापुर थाने में मोहल्ले की ही महिला समेत चार लोगों को नामजद किया है। उसने बताया है कि उनकी बेटी 21 सितंबर को अचानक से घर से गायब हो गई। घर से पांच लाख के गहने भी गायब हैं। खोजबीन करने पर पता चला कि मोहल्ले के ही युवक उसे कार में बैठाकर फरार हो गए है। आरोपित के घर पर जब पहुंचे तो उसके परिजनों ने बेटी को जल्द वापस बुला देने का आश्वासन दिया। वहीं, जब गुरुवार को उसके घर पर गई तो धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी बेटी नहीं लौटेगी। इसके बाद से वे अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। थानेदार रोहण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें