युवती को घर के बाहर से उठाकर ले जाने का आरोप
मुजफ्फरपुर में अहियापुर इलाके के एक मोहल्ले से 18 वर्षीय युवती को कुछ युवकों ने कार में बैठाकर अगवा कर लिया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। घर लौटने पर पता चला कि पांच लाख के गहने भी...
मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। अहियापुर इलाके के एक मोहल्ले में घर के बाहर से कुछ युवकों ने 18 वर्षीय युवती को कार में बैठाकर फरार हो गए। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जब परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि पांच लाख के गहने भी गायब हैं। मामले में युवती की मां ने अहियापुर थाने में मोहल्ले की ही महिला समेत चार लोगों को नामजद किया है। उसने बताया है कि उनकी बेटी 21 सितंबर को अचानक से घर से गायब हो गई। घर से पांच लाख के गहने भी गायब हैं। खोजबीन करने पर पता चला कि मोहल्ले के ही युवक उसे कार में बैठाकर फरार हो गए है। आरोपित के घर पर जब पहुंचे तो उसके परिजनों ने बेटी को जल्द वापस बुला देने का आश्वासन दिया। वहीं, जब गुरुवार को उसके घर पर गई तो धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी बेटी नहीं लौटेगी। इसके बाद से वे अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। थानेदार रोहण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।