प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत जिले के 154 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने जिलावार लक्ष्य तय किया है। हाल में हुई समिति की बैठक में मौजूदा वित्तीय वर्ष में पूरे सूबे में 2822 युवाओं को लोन आवंटित करने का लक्ष्य बैंकों को दिया गया। जिले के सरकारी व्यावसायिक बैंकों को 134, निजी बैंकों पर दस व ग्रामीण बैंक को भी दस-दस युवाओं को लोन देने का लक्ष्य दिया गया है। फिलहाल दिसंबर तक 69 आवेदनों की स्वीकृति बैंकों के स्तर से मिल चुकी है।
योजना के तहत तीन माह में 85 युवकों को लोन उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिए गए है, हालांकि लक्ष्य से कहीं अधिक 385 युवाओं ने लोन के लिए आवेदन जमा किया है। लोन स्वीकृत होने के बाद युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। अधिकांश युवाओं ने लघु व फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए आवेदन जमा कराया है। एडीएम गणेशदत्त शर्मा ने बताया कि लक्ष्य के अनुरुप लोन स्वीकृति के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए है। इस संबंध में शीघ्र ही समीक्षा की जाएगी।
बैंकवार लक्ष्य तय
एसबीआई 22
बीओबी 22
पीएनबी 19
बीओआई 16
सीबीआई 15
केनरा बैंक 14
आईबी 10