ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुख्यालय से जारी वरीयता सूची में जिले के 125 हवलदार

मुख्यालय से जारी वरीयता सूची में जिले के 125 हवलदार

पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने सूबे के हवलदारों की औपबंधिक राज्य वरीयता सूची जारी की है। साथ ही उक्त सूची को सभी जिलों के पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराया है। वरीयता सूची में मुजफ्फरपुर में तैनात करीब 125...

मुख्यालय से जारी वरीयता सूची में जिले के 125 हवलदार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 18 Nov 2018 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने सूबे के हवलदारों की औपबंधिक राज्य वरीयता सूची जारी की है। साथ ही उक्त सूची को सभी जिलों के पुलिस कार्यालय को उपलब्ध कराया है। वरीयता सूची में मुजफ्फरपुर में तैनात करीब 125 हवलदार भी शामिल हैं। इसमें वैसे हवलदार जिनका केवल नाम कार्यालय को मिला है, उन्हें वरीयता सूची के अंत में उनके नाम के साथ पदस्थापन जिला को अंकित करते हुए रखा गया है। वहीं वैसे हवलदार जिनकी प्रोन्नति की तिथि प्राप्त न होकर केवल प्रोन्नति वर्ष की सूचना प्राप्त है, उनकी वरीयता उस वर्ष में सबसे नीचे निर्धारित की गई है। पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी सूची में जिला के वैसे हवलदार जिनके नाम इस सूची में अंकित नहीं है या जिनकी वरीयता सूची अभिलेखों की पूर्ण प्रविष्टि नहीं है, सूची में त्रुटि है, एसएसपी/एसपी को ऐसे हवलदारों का सेवाभिलेख पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके लिए हवलदारों के बीच प्रचारित व प्रसारित करने का भी निर्देश दिया है। यदि किसी भी हवलदार को सूची को लेकर आपत्ति है तो एसएसपी/एसपी से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें