ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर में डेंगू के 12 नये मरीज मिले, संख्या सौ पार

मुजफ्फरपुर में डेंगू के 12 नये मरीज मिले, संख्या सौ पार

जिले में शुक्रवार को डेंगू के 12 नये मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के नौ मरीज हैं। इन सभी की जांच सदर अस्पताल में हुई। जिले में अब इस साल डेंगू...

मुजफ्फरपुर में डेंगू के 12 नये मरीज मिले, संख्या सौ पार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 11 Nov 2022 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

जिले में शुक्रवार को डेंगू के 12 नये मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के नौ मरीज हैं। इन सभी की जांच सदर अस्पताल में हुई। जिले में अब इस साल डेंगू पीड़ितों की संख्या 106 हो गई है। इसकी पुष्टि जिला वेक्टर जनिर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने की।

उन्होंने बताया कि शहर के ब्रह्मपुरा, गोबरसही, भिखनपुरा, जूरनछपरा, पुलिस लाइन, एमआईटी व पुरानी गुदरी क्षेत्र से डेंगू मरीज मिले हैं। इन इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है। उधर, एसकेएमसीएच में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं। डेंगू के सबसे अधिक मरीज मुशहरी में मिले हैं। इस प्रखंड से अबतक 36 केस मिले चुके हैं। इसके अलावा औराई में दो, बोचहां में तीन, गायघाट में चार, कांटी में छह, कटरा में एक, कुढ़नी में तीन, मड़वन में पांच, मीनापुर में 11, मोतीपुर में चार, मुरौल में एक, पारू में चार, सरैया में तीन और शहरी क्षेत्र में 17 मरीज मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अबतक एसकेएमसीएच में हुई जांच में 77 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा पीएमसीएच में दो, आईजीआईएमएस में सात, पटना एम्स में चार, डीएमसीएच में तीन, आरएमआरआई में एक और सदर अस्पताल में 12 मरीज मिल चुके हैं और सभी मुजफ्फरपुर के हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें