स्थापना दिवस पर 11 नये सदस्यों ने ग्रहण की सदस्यता
लायन्स क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेनटेनियल का पांचवा स्थापना दिवस समारोह रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर 11 नये सदस्यों को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। सभी ने क्लब...

लायन्स क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेनटेनियल का पांचवा स्थापना दिवस समारोह रविवार को तिलक मैदान स्थित एक होटल के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर 11 नये सदस्यों को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। सभी ने क्लब के कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। समारोह में आये मुख्य अतिथि संजय अवस्थी, नर्मता सिंह, अनुपम सिंघानिया ने विचार व्यक्त कर क्लब के कार्यों की सराहना की। उन्होंने नववर्ष के क्लब अध्यक्ष अशोक टेकरीवाल, उपाध्यक्ष इन्दू प्रसाद, हरिश जिंदल, सचिव गोपाल सेकसरिया, कोषाध्यक्ष आशुदेव सिंह व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। मौके पर प्रदीप टिबरेवाल, सौरभ ढंढ़ारिया, मनोरंजन गुप्ता, अमित जायसवाल, रत्न गोयनका भी थे।
