ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमतदाताओं को जागरूक करने को 11 रथ रवाना

मतदाताओं को जागरूक करने को 11 रथ रवाना

विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से 11 जागरुकता रथों को रवाना किया गया। रथों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ....

मतदाताओं को जागरूक करने को 11 रथ रवाना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 08 Oct 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से 11 जागरुकता रथों को रवाना किया गया। रथों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। जागरुकता रथ के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम, वीवी पैट जागरुकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इन प्रचार वाहनों में डम्मी मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से आम निर्वाचकों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। मौके पर सहायक समाहर्ता, डीडीसी, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, डीपीआरओ, डीपीओ आईसीडीएस, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें