ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरऔराई में 50 लीटर शराब के साथ 11 गिरफ्तार

औराई में 50 लीटर शराब के साथ 11 गिरफ्तार

औराई। एसं औराई थाने के अलग-अलग गांवों में रविवार को सघन छापेमारी की गई।...

औराई में 50 लीटर शराब के साथ 11 गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 14 Mar 2022 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

औराई थाने के अलग-अलग गांवों में रविवार को सघन छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विदेशी व देसी शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 132 लीटर शराब भी जब्त की गई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में महरौली के छोटे पासवान, धारुपट्टी के दिनेश सहनी, बिंदेश्वर दास, अतरार के अशोक ठाकुर, देवेंद्र सहनी, जनार के रोहित कुमार, शंभुता डीह के देवेंद्र सहनी, रुदल सहनी, रामपुर के असेश्वर राम, नागेंद्र शाह, रामपुर से मो. लाल आदि शामिल है। सभी के पास से 50 लीटर चुलाई शराब के बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि होली को लेकर नकली शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

इधर, बागमती परियोजना बांध पर एक ऑटो से 82 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया। उसकी पहचान गायघाट थाने के जांता कांटा निवासी संतोष राम के रूप में हुई है। ऑटो में 460 बोतल शराब छिपाकर रखी गई थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े