ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकिसानों के 1.85 लाख आवेदन जांच के बाद रद्द

किसानों के 1.85 लाख आवेदन जांच के बाद रद्द

कृषि इनपुट लाभ के लिए किसानों से प्राप्त आवेदनों का कृषि समन्वयक स्तर पर होने वाले सत्यापन के लिए समय सीमा 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले 15 जनवरी तक की मियाद तय थी। सूखाग्रस्त जिलों के 33,538 आवेदन...

किसानों के 1.85 लाख आवेदन जांच के बाद रद्द
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 17 Jan 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि इनपुट लाभ के लिए किसानों से प्राप्त आवेदनों का कृषि समन्वयक स्तर पर होने वाले सत्यापन के लिए समय सीमा 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले 15 जनवरी तक की मियाद तय थी। सूखाग्रस्त जिलों के 33,538 आवेदन कृषि समन्वयकों से सत्यापन के लिए लंबित हैं।

इसी कारण तीन दिनों का समय बढ़ाया गया है। इधर, सूखाग्रस्त 24 जिलों में कृषि समन्वयकों ने 185188 किसानों के आवेदन को जांच के क्रम में रद्द किया है। इनसे स्वीकृत आवेदनों की संख्या 1382043 है। सभी 24 जिलों में 1600769 किसानों ने आवेदन दिये थे। मुजफ्फपुर में 100366 किसानों ने कृषि इनपुट के लिए आवेदन डाले थे। इनमें कृषि समन्वयक स्तर पर 88673 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है। वहीं 5396 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है।

बैंकों को भेजे गये छह अरब : आपदा विभाग ने सूखाग्रस्त जिलों के 915325 किसानों को कृषि इनपुट राशि भुगतान के लिए सत्यापित आवेदन बैंक को भेज दिया है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इन किसानों को 6072534442 रुपये भुगतान का प्रस्ताव बैंक को भेजा है। मुजफ्फरपुर में 9073 किसानों को 46764223 रुपये भुगतान के लिए भेजा गया है। सत्यापन के दिशा-निर्देश के अनुसार कृषि समन्वयक सबसे पहले आवेदन का सत्यापन करते हैं। उनके द्वारा सत्यापित आवेदन को जिला कृषि अधिकारी सत्यापित करते हैं। फिर ये आवेदन आपदा विभाग के अपर समाहर्ता सत्यापित करते हैं। इनके सत्यापन के बाद किसानों को कृषि इनपुट की राशि भुगतान के लिए भेज दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें