प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या; घर से साथ ले गया पति, फिर मारकर फ्लाई ओवर पर फेंका, सनसनीखेज खुलासा
किशनगंज के बहादुरगंज थाना इलाके में रुखसार मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया है। हत्या का आरोपी महिल का पति है, जिसने प्रेमिका के चक्कर में पत्नी की हत्या की थी। और फिर शव को फ्लाई ओवर पर फेंक दिया था।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह लोहागड़ा बाईपास ओवर ब्रिज पर रुखसार बेगम के लावारिस मिले शव मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अदंर खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पत्नी रूखसार की निर्मम हत्या के आरोपी पति साबीर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी और टोटो गाड़ी भी बरामद कर ली है।
थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के अनुसार मृतका की मां लैतुन निशा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति साबिर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रुखसार हत्याकांड से जुड़ी गुत्थी को महज चौबीस घंटे में सुलझा लिया। पत्नी की निर्मम हत्या के आरोपी पति साबिर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
प्रेमिका संग शादी रचाने के चक्कर में उसने पत्नी रूखसार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। शव को ओवर ब्रिज पर लावारिस स्थिति में फेंककर फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक लोहा गड़ा सिंघिया निवासी साबिर की शादी लगभग 6 साल पहले तारा बाड़ी निवासी मो. नाजिम की पुत्री रूखसार बेगम के साथ हुई थी। शादी के चंद साल बाद ही साबिर अपनी प्रेमिका के चक्कर में आकर परिवार में अशांति ला दिया। पत्नी रूखसार का अपने पति साबिर से प्रेमिका को लेकर अक्सर तकरार होने से पारिवारिक झगड़ा चरम पर पहुंच गया था।
रुखसार बीते छह महीने से पति से अलग मायके में रह रही थी, जहां विगत रविवार को सुबह आरोपी पति साबिर ने प्रेमिका संग शादी रचाने और पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर पत्नी को कटहलबाड़ी ग्रुप लोन से जुड़ी रकम जमा करने का झांसा देकर साथ ले गया, रास्ते में मौका पाकर रस्सी से अपने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार की देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रुखसार हत्याकांड का खुलासा कर दिया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।