ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर2016-17 में जिप को 15 लाख का लाभ

2016-17 में जिप को 15 लाख का लाभ

जिला परिषद की साधारण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने की। बैठक में अलग-अलग मदों में खर्च के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पास किया गया। बैठक में...

2016-17 में जिप को 15 लाख का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 25 Aug 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला परिषद की साधारण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने की। बैठक में अलग-अलग मदों में खर्च के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पास किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में आय व व्यय को दिखाया गया। पिछले साल जिला परिषद द्वारा अलग-अलग मदों में 4 करोड़ 62 लाख 4270 रुपये का अनुमानित बजट था। अनुमानित व्यय 4 करोड़ 46 लाख 50 हजार 172 रुपये दर्शाया गया। पिछले वित्तीय वर्ष में जिला परिषद को कुल लाभ 15 लाख 46हजार 980 रुपये रहा। जिला परिषद अध्यक्षा और डीडीसी ने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व में कराए गए और वर्तमान में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों के कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के क्षेत्राधिकार में आने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि जिला परिषद की साधारण बैठक हुई। बैठक में आंतरिक संसाधन, वेतन मद सहित अन्य मदों के लिए चर्चा के बाद बजट पास कर दिया गया। बैठक में अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 लाख : बैठक में मौजूद जिला परिषद सदस्य संजय सिंह ने बिहार के अलग-अलग जिले में प्रभावित हुए बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए 1 लाख रुपये मद से देने की बात कही जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें