Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYouth JD U Hosts 20 Years of Progress Dialogue in Munger

सरकार द्वारा संचालित 35 योजनाओं का पर्चा घर-घर तक पहुंचाएंगे जदयू कार्यकर्ता

मुंगेर में युवा जदयू की बैठक हुई, जिसमें 'उन्नति के 20 साल युवा संवाद' कार्यक्रम की तैयारी की गई। बैठक में युवा जदयू के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को 35 योजनाओं का पर्चा घर-घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 8 Sep 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
सरकार द्वारा संचालित 35 योजनाओं का पर्चा घर-घर तक पहुंचाएंगे जदयू कार्यकर्ता

मुंगेर, निज संवाददाता । युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को जदयू कार्यालय में "उन्नति के 20 साल युवा संवाद " कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसमें युवा जदयू के प्रमंडल प्रभारी पंकज सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद मंडल, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश महासचिव सौरव निधि मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान युवा जदयू के नवमनोनितजिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला सचिव एवं प्रखंड अध्यक्षों के बीच मनोनयन पत्र वितरित किया गया। प्रमंडल प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर उन्नति के 20 वर्ष घर-घर युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित 35 योजनाओं का पर्चा घर-घर तक पहुंचाएंगे।

प्रदेश महासचिव सौरव निधि ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ है। आप के सहयोग से ही 2025 में एनडीए 225 सीट जीत कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि पार्टी के युवा साथियों की जिम्मेवारी है कि विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दें। 20 वर्ष में बिहार ने उन्नति का मार्ग देखा है उससे पूर्व 15 वर्ष तक लालू राबड़ी के शासन में भय ,भ्रष्टाचार और अपराध का शासन का रोजगार कट्ठा, लूट ,डकैती, अपहरण, फिरौती और रंगदारी थी। नीतीश कुमार ने बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, सड़क ,बिजली, पानी उद्योग और व्यवसाय दिया। फर्क साफ है और इन विचारों को हमें घर-घर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश पदाधिकारी पंकज सिंह दांगी, शत्रुघ्न यादव, ब्यास कुमार शर्मा, रितेश मंडल, राहुल कुमार, नीतेश कुमार, शांतनु, अमन कुमार, कृष्ण कुमार,मुकेश बिंद, सुजीत मंडल पार्टी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।