बम फटने से युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर किया
धरहरा के गोरैया गांव में शनिवार को बम फटने से युवक लालू कोड़ा का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के समय वह धान का पुंज तैयार कर रहा था। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर...

धरहरा। लड़ैयाटांड़ थानाक्षेत्र के गोरैया गांव में शनिवार को बम फटने से एक युवक का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक गोरैया के भोला कोड़ा का दामाद लालू कोड़ा है। परिजन ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया। साथ ही घटना की सूचना धरहरा थाना पुलिस को दी। पुलिस लगभग एक घंटे बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। तबतक युवक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जा चुका था। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह गोरैया स्थित मैदान में धान का पुंज तैयार कर रहा था। तभी गांव के बच्चे कुछ संदिग्ध चीज को लेकर आया। उसे हाथ में लेकर देख रहा था कि ब्लास्ट कर गया, जिससे उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस संबंध में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि जिस बम से युवक जख्मी हुआ है, वह जंगली सुअर को भागने के लिए उपयोग में लाया जाता है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।