असरगंज।
असरगंज मुख्य बाजार स्थित जलालाबाद में गुरुवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सरयुग पासवान ने मेडिकल जांच के लिए तारापुर थाना लाया।
जहां ब्रेथ एनालाइजर द्वारा टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त असरगंज पंचायत के जलालाबाद मोहल्ले का पिंकू उपाध्याय है। जिसे मुंगेर जेल भेजा जाएगा। बिहार में शराब बंदी के बाद भी जिले में धड़ल्ले से शराब का कारोबार हो रहा है। उत्पाद विभाग केकार्रवाई करने के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। झारखंड के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है।