नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में पति ने खाया जहर
मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय कन्हाय कुमार ने अपनी नवविवाहित पत्नी मायावती देवी की मौत के दुख में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। मायावती की तीन दिन पहले मृत्यु हो गई थी। कन्हाय को...

मुंगेर, निज संवाददाता । बरियारपुर थाना क्षेत्र के काला मंडल टोला निवासी तल्लू मंडल का पुत्र 28 वर्षीय कन्हाय कुमार ने नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर स्थिति में परिजन बरियारपुर पीएचसी ले गए जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में कन्हाय कुमार का इलाज चल रहा है। कन्हाय की मां गीता देवी व बहन नेहा कुमारी ने बताया कि कन्हाय की पत्नी मायावती देवी की मौत 3 दिन पूर्व हो गई थी। हाल ही में मायावती ने एक नवजात को जन्म दिया था, उसके बाद से उसकी तबियत खराब चल रही थी। तीन दिन पहले मायावती की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद कन्हाय कुमार काफी निराश रहने लगे थे। मंगलवार की सुबह घर पर ही कन्हाय कुमार ने खेत में देने वाला कीटनाशक जहर पी लिया। सदर अस्पताल में कन्हाय कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।