Young Man Attempts Suicide After Wife s Death in Munger नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में पति ने खाया जहर, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYoung Man Attempts Suicide After Wife s Death in Munger

नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में पति ने खाया जहर

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय कन्हाय कुमार ने अपनी नवविवाहित पत्नी मायावती देवी की मौत के दुख में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। मायावती की तीन दिन पहले मृत्यु हो गई थी। कन्हाय को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 25 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में पति ने खाया जहर

मुंगेर, निज संवाददाता । बरियारपुर थाना क्षेत्र के काला मंडल टोला निवासी तल्लू मंडल का पुत्र 28 वर्षीय कन्हाय कुमार ने नवविवाहिता पत्नी की मौत के वियोग में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर स्थिति में परिजन बरियारपुर पीएचसी ले गए जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में कन्हाय कुमार का इलाज चल रहा है। कन्हाय की मां गीता देवी व बहन नेहा कुमारी ने बताया कि कन्हाय की पत्नी मायावती देवी की मौत 3 दिन पूर्व हो गई थी। हाल ही में मायावती ने एक नवजात को जन्म दिया था, उसके बाद से उसकी तबियत खराब चल रही थी। तीन दिन पहले मायावती की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद कन्हाय कुमार काफी निराश रहने लगे थे। मंगलवार की सुबह घर पर ही कन्हाय कुमार ने खेत में देने वाला कीटनाशक जहर पी लिया। सदर अस्पताल में कन्हाय कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर बताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।