Yellow House Leads Sports Festival at St Mary s English School with 270 Points खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी येलो हाउस का रहा दवदबा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsYellow House Leads Sports Festival at St Mary s English School with 270 Points

खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी येलो हाउस का रहा दवदबा

संत मेरीस इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में खेल महोत्सव के दूसरे दिन येलो हाउस ने 270 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बनाए रखा। रेड हाउस 248 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। विभिन्न दौड़ और खेलों के फाइनल मुकाबले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 28 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी येलो हाउस का रहा दवदबा

संग्रामपुर,एक संवाददाता। संत मेरीस इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन भी येलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त को बनाए रखा। येलो हाउस 270 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। जबकि रेड हाउस 248 अंकों के साथ दूसरे, ब्लू हाउस और ग्रीन हाउस क्रमश: 239 और 225 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के सुपर सीनियर, सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों के फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, और छोटे बच्चों के लिए 50 मीटर बिंदी स्टिक रेस और फ्रॉग जंप जैसे खेल भी मुख्य आकर्षण में रहा। प्रतिभागियों ने अनुशासन, जोश और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने हाउस के लिए अंक जुटाए। सब-जूनियर वर्ग के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बांकी बचे खेलों के फाइनल मुकाबला आज आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को मेडल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।