चिंताजनक: जिले में एक साथ मिला कोरोना का 11 नये पॉजिटिव मरीज
मुंगेर। निज प्रतिनिधि जो लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं, उनके...

मुंगेर। निज प्रतिनिधि
जो लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं, उनके लिए बुरी खबर है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला एक बार फिर से शुरु हो गया है। जिससे कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की घंटी फिर से बज गयी है। रविवार को भी जमालपुर तथा बरियारपुर में कुल 11 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये। इतने में भी लोग यदि कोविड-19 के गाइडलाइन को लेकर लापरवाह बने रहे तो फिर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है है। जिसमें सबसे अधिक परेशानी इस बार बच्चों को झेलनी पड़ सकती है।
सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि रविवार को आरटीपीसीआर जांच के उपरांत जिले के जमालपुर में 8 तथा बरियारपुर में 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। जिसमें 10 पुरुष तथा एक महिला संक्रमित पाये गये हैं। बताया गया कि जमालपुर में कुल 7 पुरुष तथा एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं,जबकि बरियारपुर में 7-7 साल का तीन बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक ही इलाके में तीन-तीन बच्चे एक साथ पॉजिटिव मिलना काफी चिंताजनक है।पॉजिटिव मरीजों के संपर्कियों की करवायी जा रही जांच:
सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले दिनों जमालपुर में एक 24 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी, उसी के संपर्क में आने के बाद 8 लोग पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाये गये पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोग तथा कुछ लोगों का रेंडम कोविड टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही जो नये पॉजिटिव केस मिले हैं, उसके जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैम्पल को पटना भेजा जाएगा। गौरतलब है कि दिसंबर माह में अब तक कुल 16 नये पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं। जिनमें से 2 मरीज को स्वस्थ पाये जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा बांकी के 14 एक्टिव मरीजों का होमआईसुलेशन में इलाज चल रहा है।
