Ward Members Accuse Panchayat Head of Mismanagement in Munger टिकारामपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर से प्रभारी मुखिया पर काम करने का लगाया आरोप , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWard Members Accuse Panchayat Head of Mismanagement in Munger

टिकारामपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर से प्रभारी मुखिया पर काम करने का लगाया आरोप

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर मुंगेर प्रखंड के टिकारामपुर पंचायत के 9 वार्ड सदस्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 29 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
टिकारामपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर से प्रभारी मुखिया पर काम करने का लगाया आरोप

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर मुंगेर प्रखंड के टिकारामपुर पंचायत के 9 वार्ड सदस्यों ने एक साथ पंचायत के प्रभारी मुखिया पर बिना किसी भी पदाधिकारी से सत्यापित कार्यकारिणी रजिस्टर पर मनमानी तरीके से योजना चढ़ाने और सभी वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम सभा रजिस्टर का संधारण करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बिना ग्राम सभा तथा कार्यकारिणी के अनुमोदन के ही प्रभारी मुखिया पर योजना का भुगतान कर लेने का भी आरोप लगाया है। यह आरोप लगाते हुए पंचायत की वार्ड सदस्या पूसा कुमारी के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने शनिवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके राघव को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने प्रभारी मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक विशेष ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करने की मांग की है। प्रभारी मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष ग्राम सभा के आयोजन की मांग करने वाले वार्ड सदस्यों में वार्ड नंबर- 1 की सुजाता कुमारी, वार्ड नंबर- 2 की प्रेमलता देवी, वार्ड नंबर- 5 की सुधा कुमारी, वार्ड नंबर- 7 की अर्चना देवी, वार्ड नंबर- 10 के सुजीत कुमार यादव, वार्ड नंबर- 12 की पूसा कुमारी, वार्ड नंबर- 13 के अमित यादव, वार्ड नंबर- 14 के मुसो पासवान एवं वार्ड नंबर- 15 के सिको मंडल शामिल थे। इनके अतिरिक्त मौके पर कई ग्रामीण भी मौजूद थे। मौके पर बीडीओ शीघ्र ही तिथि निर्धारण का आश्वासन दिया।

कहते हैं मुखिया:

मुझ पर लगाया गया आरोप सही नहीं है। मेरे कार्यकाल में बहुत कम काम हुए हैं। यह विरोधियों की साजिश है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे बहुमत साबित नहीं कर सकेंगे।

-- विवेका यादव, प्रभारी मुखिया,

टिकारामपुर पंचायत, सदर प्रखंड, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।