ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरपुरानी रंजिश में मारपीट, दो जख्मी

पुरानी रंजिश में मारपीट, दो जख्मी

असरगंज। जोरारी पंचायत अंतर्गत नया टोला खरवा में रविवार की शाम पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पुरानी रंजिश में मारपीट, दो जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 20 Nov 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

असरगंज। जोरारी पंचायत अंतर्गत नया टोला खरवा में रविवार की शाम पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारपीट की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष विजय मांझी एवं एसआई हरे राम दुबे सदलबल के साथ घटनास्थल नव टोलिया नहर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा -बूझकर मामला शांत कराया। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए जख्मी दो लोगों को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट में जख्मी कैलाश पासवान पिता स्व. सोहन पासवान एवं सुमित कुमार पिता उदय पासवान का इलाज मायागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है। जख्मी का बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें