Hindi NewsBihar NewsMunger NewsVikramshila's engine fails, commotion

विक्रमशिला का इंजन फेल, हंगामा

आनंदविहार से चलकर भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शुक्रवार को पवय हॉल्ट स्टेशन पर फेल हो गया। इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी।प्रशासन ने आनन-फानन...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरFri, 20 Oct 2017 10:00 PM
share Share
Follow Us on

आनंदविहार से चलकर भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शुक्रवार को पवय हॉल्ट स्टेशन पर फेल हो गया। इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच खलबली मच गयी।

प्रशासन ने आनन-फानन में मालगाड़ी का एक इंजन को लगाकर करीब ढाई घंटे बाद ट्रेन को जमालपुर की ओर से रवाना की। इंजन फेल रहने के कारण ढाई घंटों तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस बावत स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे धनौरी और उरैन के बीच पवय हॉल्ट स्टेशन पर पहुंची डाउन विक्रमशिला का इंजन अचानक फेल हो गया था। इंजन फेल होने की सूरत में कजरा स्टेशन पर लगी मालगाड़ी का एक इंजन नंबर 70581 को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में लगाकर ट्रेन को जमालपुर लाया गया है।

इधर इंजन फेल होने की सूरत में पवय स्टेशन पर ही यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाबुझाकर मामला शांत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें