हम तुम्हे चाहते है ऐसे पर...झूमते रहे श्रोता
सहित शहरवासियों ने उठाया लुत्फ जमालपुर। निज प्रतिनिधि हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे, तेरे नाम और सोलह बरसत की बाली उमर को सलाम जैसे गीतों की प्रस्तुत सुन

जमालपुर। निज प्रतिनिधि हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे, तेरे नाम और सोलह बरसत की बाली उमर को सलाम जैसे गीतों की प्रस्तुत सुनकर श्रोता कुर्सी छोड़ नाचने व झूमने लगे। मौका भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जमालपुर वर्कशॉप के मिलराइटस शॉप, क्रेन शॉप में गीत, संगीत और नृत्य कार्यक्रम का। मिलराइटस शॉप कर्मचारियों द्वारा कारखाना गेट संख्या एक स्थित एसबीआई एटीएम के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां राजू पाठक, उपेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, नीतीश कुमार की संयुक्त अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोहपूर्वक हुआ। गायकों में स्नेहा राज और गौतम कुमार ने बारी बारी पुराने व नए गीतों की प्रस्तुत देकर तालियां बटोरी।
कैसियो पर नरेश कुमार तथा तबला पर आयुष्मान राज ने संगत दिया। इधर, क्रेन शॉप में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गीत, संगीत और नृत्य में बच्चें व बढ़चढ़ हिस्सा लिया। वहीं रेलकर्मियों, आश्रितों सहित शहवासियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीत, संगीत और नृत्य का आनंद उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




