मुंगेर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौक पर रविवार को सब्जी खरीदारी को लेकर हुए विवाद मेंविक्रेता ने बुजुर्ग ग्राहक को बटखरे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
घायल मुर्गियाचक निवासी 52 वर्षीय ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि ठेला पर सब्जी बेच रहे एक विक्रेता से कुछ सामान खरीदा। जिसका 25 रुपये मूल्य उसने सब्जी विक्रेता को दे दिया। लेकिन जैसे ही वह जाने लगा तो सब्जी विक्रेता उससे दोबारा पैसा मांगने लगा। जब उसने बताया कि पैसा दे दिये है तो वह पैसा नहीं देने की बात कहकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उस सब्जी विक्रेता ने बटखरे से मारकर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। मालूम हो कि निगम प्रशासन की लाख कार्रवाई के बावजूद ये फुटकर विक्रेता अतिक्रमण खत्म नहीं कर रहे। फुटकर विक्रेता ग्राहकों से भी मारपीट करने से परहेज नहीं करते हैं। वहीं आसपास इन फुटकर विक्रेताओं के अधिक संख्या में होने के कारण इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि, इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहता। रविवार की सुबह राजीव गांधी चौक पर ऐसा ही एक मामला सामने आया।