Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरVarious party leaders organizations and railway unions submitted memorandum to GM got assurance

विभिन्न दलगत नेताओं, संगठनों व रेल यूनियनों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन, मिला अश्वासन

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देवऊस्कर के जमालपुर पहंुचने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 2 Aug 2024 07:46 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि
पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देवऊस्कर के जमालपुर पहंुचने पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न दलगत नेताओं, संगठनों, व रेल यूनियन-एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मांग भरा अपना अपना ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की। राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू ने 9 सूत्री मांगों को रखा। तथा कहा कि रेल कारखाना में वर्कलोड बढ़ाया जाय और एक्ट अप्रैंटिस वालों को रेलवे में समायोजित कर रोजागार का सृजन किया जाय।

ईआरएमयू ओपन लाइन के केंद्रीय सहायक महामंत्री केडी यादव, सचिव एसडी मंडल, अजय सिंह, रजनीकांत, राजेश, रंजन, नवल किशोर ने 8 सूत्री मांग रखा। तथा कहा कि डीजल शेड को 100 इलेक्ट्रिक इंजन का वर्कलोड दिया जाय, कैरेज व वैगन में वर्कलोड बढ़ाया जाय सहित अन्य मांगें हैं। ईआरएमसी ओपन लाइन के सचिव आरपी सिंह, वीके सिन्हा, मनीष, आरके चौरसिया, एके सिन्हा, गोपाल ने 5 सूत्री मांगें रखी।

इधर, जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद प्रधान महासचिव पंकज यादव, वीआईपी प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, बसपा जिला प्रभारी कृष्णानंद, आप जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जाप जिलाध्यक्ष पप्पी कुमार, रविकांत झा ने 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। तथा कहा कि रेलवे कारखाना को निर्माण का दर्जा, जमालपुर कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करे, एफओबी को पूर्वी से पश्चिमी दिशा से जोड़ा जाय, सफियाबाद हॉल्ट पर टिकट काउंटर खोला जाय सहित अन्य मांग की। वहीं भाजपा जमालपुर पश्चिमी नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने 8 सूत्री मांग रखा। तथा कहा कि कारखाना में कामगारों की संख्या बढ़ाया जाय, इंटरसिटी और राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मात्र 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया जाय, एक्ट अप्रैंटिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पासवान ने भी मांग भरा ज्ञापन सौंपा। जीएम ने मांगों को सुना और पूरा करने का अश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें