तारापुर में दो दिनों का अखंड कीर्तन शुरू
तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया गांव में रविवार को दो दिवसीय 48 घंटे अष्टयाम...

तारापुर प्रखंड के अफजलनगर खुदिया गांव में रविवार को दो दिवसीय 48 घंटे अष्टयाम सह कीर्तन का आयोजन समारोह पूर्वक पूरे विधि विधान के साथ पुरोहित निरंजन झा की देखरेख में शुरु कराया गया। इसके पूर्व गांव की 108 महिलाएं द्वारा कलश शोभा यात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों पर थिरकते एवं भगवान जय श्रीराम का जयघोष कर आत्म विभोर हो उठे। गौरतलब है कि कलश शोभायात्रा की शुरुआत कार्यक्रम स्थल से निकलकर शिव मंदिर के रास्ते संपूर्ण गांव को घूमते हुए हरिजन प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर खुदिया अष्टयाम संकीर्तन स्थल पहुंचा। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने अपना-अपना कलश रखकर भगवान राम एवं हनुमान के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित किया।
