धरहरा मे चोरी के सामान साथ दो गिरफ्तार
रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विगत आठ सितंबर शुक्रवार की देर रात्रि धरहरा थाना क्षेत्र के सुंदरडीह भलार गांव के बैंक कर्मी विरेंद्र कुमार विक्रम के...

धरहरा। एक संवाददाता
स्थानीय थाना क्षेत्र के ईटवा गांव से रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विगत आठ सितंबर शुक्रवार की देर रात्रि धरहरा थाना क्षेत्र के सुंदरडीह भलार गांव के बैंक कर्मी विरेंद्र कुमार विक्रम के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। धरहरा पुलिस ने एक टीम गठित कर सीसीटीवी व तकनीकी सहायता के आधार पर रविवार को इटवा गांव के रणबीर कुमार व विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से बैंक कर्मी के घर से चोरी किया हुआ सोने का कानवाली एक जोड़ा, सोने का लौकेट एक ,चांदी का पायल दो जोड़ा, चांदी का बिछिया जोड़ा, रेडीमेड पैंट जींस 13 पीस, रेडीमेड सर्ट तीन पीस सहित अन्य वस्तु बरामद की है।
