प्रत्येक नागरिकों को तिरंगा का सम्मान और गर्व करने का है अधिकार: सीनियर डीएमई
निकाली गयी, जागरूक किया जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश चलाए जा रहे हर घर तिरंगा पखवाड़ा जारी

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश चलाए जा रहे हर घर तिरंगा पखवाड़ा जारी है। मंगलवार को देशव्यापी अभियान हर घर तिरंगा एवं आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास की अगुवाई में तिरंगा यात्रा जुलूस निकाली गयी। जुलूस डीजल शेड जमालपुर से निकलकर जमालपुर स्टेशन पहुंची, जहां यात्रियों को जागरूक किया। इसी तरह भागलपुर एवं साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर भव्य तिरंगा यात्रा जुलूस निकाली गयी। मौके पर केके दास ने कहा कि देश की तिरंगा हमारे से गर्व व सम्मान का तिरंगा होता है।
प्रत्येक नागरिकों को इसे आत्मसात करना चाहिए और अपने अपने घरों में तिरंगा शान से लहराना चाहिए। यह उनका अधिकार है। मौके पर एएमई/डी परान बेसरा सहित 250 से अधिक डीजल शेड अधिकारी व कर्मचारी, रेलवे इंटर , कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं, आरपीएफ जवान, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार, सीएचआई पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर, भागलपुर रेलवे स्टेशन व स्टेशन क्षेत्र में भागलपुर स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा एवं क्षेत्रीय अधिकारी भागलपुर प्रवीन कुमार की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं साहिबगंज स्टेशन में स्टेशन अधिकारियों, आरपीएफ जवानों, रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में ‘वंदे मातरम और ‘जय हिन्द के जयघोष के साथ स्टेशन परिसर से गुंजायमान हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




