महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व पूर्व आईपीएस अधिकारी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
मुंगेर जिला ब्रह्मर्षि समाज ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के सदस्यों ने उनके योगदान को सराहा और कहा कि उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिला ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यों ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि देते हुए समाज के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य व जन सुराज के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के निधन से गहरा दुख हुआ है। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज के वरिष्ठ सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि वे न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि व्यक्तित्व के धनी भी थे। ब्रह्मर्षि चेतना मंच के प्रवक्ता व युवा अधिवक्ता प्रणव कुमार ने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में उनकी भूमिका एवं समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। नवेंदु कुमार सिंह ने कहा कि उनकी पहचान एक कड़क आईपीएस अधिकारी के रूप में होती थी। प्रो प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें । ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। उन्हे श्रद्धांजलि देने वाले सदस्यों में ब्रह्मर्षि चेतना मंच अध्यक्ष विमलेंदु राय पंकज कुमार सिंह, त्रिपुरारी चौधरी, समाज के संस्थापक महासचिव अशोक शंकर सिंह, सदस्य मणि शंकर भोलू सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।