छोटी केलाबाड़ी में प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
फोटो मुंगेर-6 , रविवार को छोटी केलाबाड़ी में प्रो प्रभात कुमार मिश्रा के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते मोर्चा के नेता गण

मुंगेर, निज प्रतिनिधि । रविवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर के संस्थापक सदस्य सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभात कुमार मिश्रा के केलाबाड़ी मुंगेर स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के संस्थापक सदस्य प्रभात कुमार मिश्रा एवं संचालन मोर्चा के संयोजक प्रो विनय कुमार सुमन ने किया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह शांत, सरल और कम बोलने वाले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने आरबीआई के गवर्नर, योजना आयोग की उपाध्यक्ष, भारत सरकार के वित्त मंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अर्थव्यवस्था सुधारने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वहीं राम बहादुर यादव अधिवक्ता ने कहा की डॉ मनमोहन सिंह की पहचान राजनेता से ज्यादा अर्थशास्त्री के रूप में रही। संजय सिंह यादव ने कहा वैश्विक मंदी के बावजूद डॉ मनमोहन सिंह के काल में भारत आर्थिक रूप से मजबूत बना रहा।
अशोक रजक ने कहा आर्थिक मंदी ने साल 2007-2009 में पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा था लेकिन भारत डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में डटकर आर्थिक मंदी का मुकाबला कर भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती प्रदान किया। इस अवसर पर मोर्चा के सहसंयोजक मो. शकील अहमद ने कहा कि आर्थिक सुधार के महानायक डॉ मनमोहन सिंह की मृत्यु के पश्चात पूरा भारत शोकमग्न है।
इस अवसर पर शंकर दास ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाए। प्रो धीरेंद्र कुमार उर्फ धीर निधि ने कहा कि जो लोग डॉ मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री कहा करते थे लेकिन उन्होंने महाशक्ति अमेरिका की सलाह को ठुकराते हुए परमाणु परीक्षण कर वे सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया को दिखाया कि भारत उनके नेतृत्व में सुदृढ़ एवं सुरक्षित है। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभात कुमार मिश्रा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बड़े सौख सुन रहा था जमाना तुम ही सो गए दास्तान कहते-कहते आज डॉ मनमोहन सिंह भले हमारे बीच नहीं रहे लेकिन भारत आर्थिक सुधार के साथ-साथ उनकी शालीनता, असाधरण वुद्धिमत्ता, ईमानदारी और विवेक के लिए सदियों तक याद करेगा। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता, मो कौसर फैयाज, निरंजन कुमार यादव, राकेश कुमार कुशवाहा, राजीव कुमार, चंदन कुमार दास, मोहम्मद औरंज़ेब सहित अन्य साथियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।