ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरजमालपुर होकर 20 से 29 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेनें

जमालपुर होकर 20 से 29 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेनें

जमालपुर स्टेशन से होकर 20 से 29 सितंबर तक एक भी ट्रेन नहीं चलेगी। इस दौरान यात्रियों को आवागमन के लिए स्वयं वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। यह बातें रविवार को जमालपुर स्टेशन पहुंचीं पूर्व रेलवे की...

जमालपुर होकर 20 से 29 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 10 Sep 2018 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर स्टेशन से होकर 20 से 29 सितंबर तक एक भी ट्रेन नहीं चलेगी। इस दौरान यात्रियों को आवागमन के लिए स्वयं वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। यह बातें रविवार को जमालपुर स्टेशन पहुंचीं पूर्व रेलवे की डीआरएम तनु चंद्रा ने कही।

उन्होंने बताया कि नन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क कुल नौ दिनों का होगा। 20 से 28 सितंबर की शाम तक कार्य को अंजाम देना है। इसी को लेकर ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। एनआई वर्क के दौरान कुल पांच जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। 17 जोड़ी ट्रेनें मुंगेर, कटिहार, बरौनी, किऊल, आसनसोल, बड़हड़वा, पटना होकर गुजरेंगी। सात जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन का महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जमालपुर की सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम को चालू कराना है। नन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क के पूर्व प्री- नन इंटरलॉकिंग कार्य 7 से 12 सितंबर तक प्रगति पर है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल: 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन 20 से 29 सितंबर तक, 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जनसेवा ट्रेन 20 से 23 तक, 13415/16 मालदा पटना एक्सप्रेस 5 ट्रिप कैंसिल,13023/24 हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन 19 से 29 तक, 05521/22 जमालपुर-सहरसा ट्रेन 20 से 29 तक कैंसिल रहेंगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड: 15097/98 ट्रेन भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस विक्ली ट्रेन दो दिनों तक बरौनी में शॉर्ट टर्मिनेटेड होगी। 14003/04 मालदा-न्यू दिल्ली तीन दिनों के लिए पटना में, 22405/06 आंनद विहार-भागलपुर ट्राई विक्ली पांच दिनों तक पटना में, 13071/72 हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस प्रत्येक दिन भागलपुर में, 13241/42 राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस प्रत्येक दिन दशरथपुर में, 13236/35 दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी प्रत्येक दिन धरहरा में और 13409/10 मालदा-जमालपुर इंटरसिटी प्रत्येक दिन सुल्तानगंज में शॉर्ट टर्मिनेटेड होगी।

ये रहेंगी डायवर्ट : विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक दिन साहेबगंज, रामपुर हार्ट, सैतिया, आसनसोल, धनबाद होकर गुजरेगी। फरक्का एक्सप्रेस प्रत्येक दिन कटिहार, बरौनी और पटना होकर, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस प्रत्येक दिन कटिहार, बरौनी, पटना होकर, भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस विक्ली साहेबगंज, बड़हरवा, रामपुर हार्ट, सैतिया, अंडाल, आसानसोल, धनबाद और मुगलसराय होकर, भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस साहेबगंज, रामपुर हार्ट, हावड़ा होकर, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस बांका, जेसीडीह, झाझा और किऊल होकर, भागलपुर-नई दिल्ली विक्ली रतनपुर, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी होकर, भागलपुर अजमेरशरीफ एक्सप्रेस बांका, जेसीडीह, झाझा और किऊल होकर, गुहाटी एलटीटी एक्सप्रेस कटिहार, बरौनी व पटना होकर, मालदा आनंद विहार एक्सप्रेस विक्ली कटिहार, बरौनी, पटना होकर, कामाख्या गया एक्सप्रेस मालदा, रामपुर हार्ट, सैतिया, जेसीडीह, झाझा और किऊल होकर, सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस वर्धमान, आसनसोल, झाझा और किऊल होकर, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस वर्धमान, आसनसोल, झाझा और किऊल होकर, भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जनसेवा 24 सितंबर से रतनपुर, वाइलेग दौलतपुर, मुंगेर, बेगुसराय और बरौनी होकर गुजरेंगी। हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस किऊल से बरौनी, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रगेस किऊल से बरौनी और सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस किऊल और बरौनी होकर गुजरेंगी।

12 से 24 सितंबर तक फरक्का एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी : एनसीआर जोन के इलाहाबाद के पनकी में नन इंटरलॉकिंग को लेकर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 24 सिंतबर तक कैंसिल रहेगी। 24 सितंबर के बाद रूट डायवर्ट कर इस्टर्न रेलवे के मालदा मंडल में परिचालन किया जाएगा। इस दौरान यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन से नहीं गुजरेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें