ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंगेर के लिए शाम 5.20 और भागलपुर के लिए रात 7.30 के बाद एक भी नहीं मिलेगी ट्रेनें

मुंगेर के लिए शाम 5.20 और भागलपुर के लिए रात 7.30 के बाद एक भी नहीं मिलेगी ट्रेनें

पटना और हावड़ा जाना है तो आपको दिन में ही ट्रेन का सफर करना होगा। शाम ढलते ही आपको ना तो मुंगेर स्टेशन के लिए और ना ही भागलपुर के लिए एक भी ट्रेन मिलेगी। मुंगेर स्टेशन जाने के लिए आपको सुबह 5 से शाम...

मुंगेर के लिए शाम 5.20 और भागलपुर के लिए रात 7.30 के बाद एक भी नहीं मिलेगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 19 Mar 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना और हावड़ा जाना है तो आपको दिन में ही ट्रेन का सफर करना होगा। शाम ढलते ही आपको ना तो मुंगेर स्टेशन के लिए और ना ही भागलपुर के लिए एक भी ट्रेन मिलेगी। मुंगेर स्टेशन जाने के लिए आपको सुबह 5 से शाम 5.20 तक मात्र चार पैसेंजर ट्रेनें ही दी गयी है। उसमें भी बोगियों की भारी कमी के कारण आपको ठसाठस भीड़ से जुझना होगा। जबकि भागलपुर जाने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7.30 तक कुल 9 ट्रेनें मिलेगी। इसके अलावा किऊल जाने के लिए अहले सुबह 3.10 से रात 8 बजे तक तीन ट्रेन मिलेगी। धनौरी के लिए दोपहर 2 बजे एक ट्रेन दिया गया है। रात में ना तो ट्रेन का दर्शन होना है और ना ही यात्रियों की चहल कदमी देखने को मिलेगी।

मुंगेर स्टेशन के लिए पैसेंजर ट्रेनें

जमालपुर स्टेशन से मुंगेर स्टेशन जाने के लिए आपको अहले सुबह 5 बजे ट्रेन नंबर 73452 जमालपुर तिलरथ, सुबह 9.15 बजे ट्रेन नंबर 73462 जमालपुर खगड़िया, दोपहर 1 बजे ट्रेन नंबर 73454 जमालपुर तिलरथ और शाम 5.20 बजे ट्रेन नंबर 73464 जमालपुर खगड़िया पैसेंजर ट्रेनें मुहैया करायी जा रही है।

भागलपुर जाने के लिए मिलेगी ये ट्रेनें

जमालपुर स्टेशन पर सुबह 7 बजे ट्रेन नंबर 73042 जयनगर हावड़ा, सुबह 7.30 बजे ट्रेन नंबर 53416 जमालपुर साहिबगंज, सुबह 11.30 बजे ट्रेन नंबर 73430 जमालपुर भागलपुर, दोपहर 2.05 बजे ट्रेन नंबर 53408 जमालपुर रामपुरहाट, शाम 3.15 बजे ट्रेन नंबर 13410 जमालपुर मालदा इंटरसिटी, शाम 3.30 बजे ट्रेन नंबर 73432 जमालपुर साहिबगंज, शाम 5.10 बजे ट्रेन नंबर 13024 जमालपुर हावड़ा, शाम 6.58 बजे ट्रेन नंबर 53498 जमालपुर भागलपुर, शाम 7.30 बजे ट्रेन नंबर 13072 जमालपुर हावड़ा सपुर फास्ट एक्सप्रेस ही मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें