सदर पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण
र्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत निर्देश संस्था की ओर से दिया गया प्रशिक्षण प्रशिक्षण में रोग नियंत्रण को लेकर संचारी रो

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसके तहत मंगलवार को पीएचसी सदर प्रखंड के सभागार में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। प्रशिक्षण में संस्था के सुदिष्ट कुमार, एवं पवन कुमार पांडेय के साथ ही डा. मदन कुमार ने विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। ------ मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्भावस्था की पहचान आदि की दी गई जानकारी: मातृ स्वास्थ्य के तहत इसमें गर्भावस्था की पहचान, प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान देखभाल, प्रसवोत्तर देखभाल, और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही नवजात शिशु की देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण, और बाल विकास पर भी प्रशिक्षण दिया गया है। परिवार नियोजन के तहत गर्भनिरोधक विधियों, परामर्श, और परिवार नियोजन सेवाओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। पोषण को लेकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के लिए पोषण संबंधी सलाह और सेवाओं पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। ---- रोग नियंत्रण को लेकर संचारी रोगों सहित विभिन्न रोगों की दी गई जानकारी: रोग नियंत्रण को लेकर संचारी रोगों, जैसे कि एचआईवी, एड्स, और गैर-संचारी रोगों, जैसे कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप पर प्रशिक्षण दी गई है। स्वास्थ्य संवर्धन को लेकर स्वच्छता, साफ-सफाई, और स्वास्थ्य संबंधी आदतों पर प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। समुदाय को संगठित करने, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिये प्रशिक्षण से आशा कार्यकर्ताओं को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रदान करने में मदद मिलती है, जिससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। इसके अलावा पहले एक हजार दिन गर्भधारण से लेकर 2 वर्ष की आयु तक की बच्चे की देखभाल,कुपोषण तथा एनिमिया के लक्षण एवं बचाव, शिशु में वृद्धि निगरानी तथा नवजात शिशु का टीकाकरण, प्रारंभिक बालवस्था देखभाल एवं शिक्षा, पोषण वाटिका, एवं पोषण समूह पर संक्षिप्त परिचय, माहवारी एवं स्वच्छता परिवार नियोजन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर नौशाद अली, अजीत कुमार, शाहिस्ता फिरदौस,स्वेता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




