Train Delays in Jamalpur Local Passenger Services Affected by Slow Speeds मानसी जमालपुर और तिलरथ पैसेंजर रोज आती है घंटा दो घंटें लेट, सिरदर्द, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTrain Delays in Jamalpur Local Passenger Services Affected by Slow Speeds

मानसी जमालपुर और तिलरथ पैसेंजर रोज आती है घंटा दो घंटें लेट, सिरदर्द

जमालपुर में ट्रेनों की गति धीमी होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानसी और तिलरथ से आने वाली जमालपुर पैसेंजर ट्रेनें अक्सर एक से दो घंटे देर से पहुंच रही हैं। मानसी स्टेशन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 11 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
मानसी जमालपुर और तिलरथ पैसेंजर रोज आती है घंटा दो घंटें लेट, सिरदर्द

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जाड़े का मौसम में ट्रेनों की रफ्तार धीमी बेशक हुई है। लेकिन लोकल पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटा-दो घंटे विलंब से पहुंचने से यात्री हलकान हो जा रहे हैं। खासकर, मानसी और तिलरथ से आने वाली जमालपुर पैसेंजर रोज देरी से आ रही है। शुक्रवार को भी ट्रेन नंबर 73416 मानसी जमालपुर पैसेंजर मानसी स्टेशन से ही सुबह 10.45 की जगह दोपहर 12.17 में खुली है। यही कारण है कि मानसी जमालपुर पैसेंजर खगड़िया में सुबह 10.54 की जगह 12.24 बजे, उमेशनगर 11.05 की जगह 12.38 बजे, सबदलपुर 11.29 की जगह 12.56 बजे, मुंगेर 12.03 की जगह दोपहर 1.10 बजे और जमालपुर 12.25 की जगह 1.25 बजे आयी है।

इस बावत ट्रेन के चालक ने बताया कि मानसी स्टेशन से खगड़िया के बीच मात्र 8 किलोमीटर का सफर होता है। लेकिन इस ट्रेन को खगड़िया में एक नंबर प्लेटफार्म पर लेने के कारण से ही मानसी में विलंब से परिचालन किया जाता है। खगड़िया के प्लेटफार्म नंबर एक पर अन्य पैसेंजर ट्रेन पहले से रहती है। जबतक उस पैसेंजर को खगड़िया से रवाना नहीं किया जाता है, तबतक मानसी स्टेशन को हरी झंडी नहीं दिखायी जाती है। यही कारण है कि रोज घंटा-दो घंटें विलंब से जमालपुर आ रही है। इस दिशा में ईसीआर और ईआर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। ताकि समय पर ट्रेनों का परिचालन किया जा सके। इधर, तिलरथ और खगड़िया से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों का भी यही हाल है। इस बावत बेगूसराय के यात्री शुभम सक्सेना, मिथुन यादव, विक्रम सिंह, अजय कुमार, विजय, शोभा देवी ने बताया कि जमालपुर, खगड़िया और मानसी के लिए एक ही डेमू ट्रेन चल रही है। ट्रेनों की संख्या और गति में वृद्धि होनी चाहिए। वहीं डेमू की जगह मेमू चलानी चाहिए। गौरतलब है कि बीते माह दिसंबर में रेल प्रशासन जमालपुर से मुंगेर के रेलखंड की स्पीड बढ़ा दी है। तथा ट्रेनों की भी कुछ स्पीड बढ़ायी गयी, बाजवूद इसके ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।