समय पर खुली विक्रमशिला, पांच मिनट ठहराव के दौरान नहीं चढ़ पाए एक दर्जन यात्री
जमालपुर में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कोहरे के कारण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे ट्रेन में चढ़ने में कठिनाई हो रही है। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि दिसंबर माह की शुरुआत होते ही जहां कोहरा को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने कई ट्रेनों का कैंसिलेशन और फेरे घटाने की घोषणा कर दी है। वहीं नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को भागलपुर से आंनदविहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला अपने निर्धारित समय पर जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आयी। ट्रेन के प्रत्येक बोगियों में ठसाठस भीड़ थीं। मात्र पांच मिनट के ठहराव के कारण करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन की कोच पर नहीं चढ़ सके। और बैरंग घर लौटना पड़ा। छूटी ट्रेन के यात्रियों में चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सौरव कुमार, विजय मंडल, देवनानंद, रौशनी ने बताया कि दिल्ली के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन सबका चहेता ट्रेन है। इस ट्रेन का रिजर्वेशन कराना बहुत मुश्किल होता है। हमलोगों ने बीते तीन माह पूर्व ही टिकट आरक्षित कराया था। लेकिन आज जब ट्रेन आयी तो कोच के पायदान पर काफी भीड़ थीं। खासकर स्लीपर कोच में अत्याधिक भीड़ के कारण ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। उन्होंने कहा कि ट्रेन का ठहराव को पांच से दस मिनट तबतक कर दिया जाय, तभी लोग आसानी व सहजता के साथ ट्रेन पकड़ सकेंगे।
चार ट्रेनें रही कैंसिल, कई ट्रेनें घंटों विलंब:
सोमवार को ट्रेन नंबर 03616 गया जमालपुर, ट्रेन नंबर 05510 जमालपुर सहरसा, ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस सहित ट्रेन नंबर 14004 न्यूदिल्ली मालदा एक्सप्रेस नहीं चलीं। वहीं ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, ट्रेन नंबर 05415 साहिबगज जमालपुर 1 घंटा, ट्रेन नंबर 03282 राजगीर भागलपुर 4 घंटे, ट्रेन नंबर 03484 न्यूदिल्ली भागलपुर 10 घंटे विलंब से चली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।