
पटवन के लिए मोटर चालू करने में युवक को लगा करंट, मौत
संक्षेप: धरहरा प्रखंड के अदलपुर गांव में एक युवक राईस यादव की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत में मोटर चालू कर रहा था तभी करंट लग गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।...
धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड क्षेत्र के अदलपुर गांव में गुरुवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्व. उमेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र राईस यादव था। हादसा उस समय हुआ जब युवक खेत में पानी पटाने के लिए मोटर चालू कर रहा था। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि धान की रोपनी का कार्य चल रहा था। इसी दौरान राईस मोटर से खेत में पानी देने के लिए गया था। मोटर में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में उसे करंट लग गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीणों ने धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

लेकिन वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




