Tragic Drownings in Ganga Two Lives Lost in Baraiyarpur बरियारपुर में एक बालक सहित दो की डूबने से मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Drownings in Ganga Two Lives Lost in Baraiyarpur

बरियारपुर में एक बालक सहित दो की डूबने से मौत

बरियारपुर में गंगा में डूबने की घटनाएँ जारी हैं। मंगलवार को तीन वर्षीय अंकुश कुमार और 65 वर्षीय क्षत्रीय सहनी की डूबने से मौत हो गई। क्षत्रीय सहनी नाव से जा रहे थे जब बिजली के तार के स्पर्श से गिर गए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 13 Aug 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बरियारपुर में एक बालक सहित दो की डूबने से मौत

बरियारपुर। निज संवाददाता बरियारपुर में लगातार गंगा में डूबने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को गंगा में डूबने से तीन वर्षीय अंकुश कुमार पिता रंजीत मंडला साकिन कल्याणटोला तथा 65 वर्षीय क्षत्रीय सहनी पिता हक्कू सहनी की मौत हो गयी। बरियारपुर पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। मंगलवार की सुबह में करीब 8 बजे ब्रह्मस्थान गांव निवासी 65 वर्षीय क्षत्रिय सहनी की उभ्भी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से क्षत्रिय साहनी का शव निकाला गया। परिजनों ने बताया की क्षत्रिय साहनी किसी काम को लेकर नाव से जा रहा था लेकिन नदी में बिजली का तार नीचे रहने के कारण क्षत्रिय सहनी तार के स्पर्श में आ गया।

जिससे करंट लगने से नाव से नीचे गिर जाने से नदी में डूब गया। दूसरी घटना में बरियारपुर थाना क्षेत्र की इटाहरी पंचायत के नरेश मंडल का तीन वर्षीय नाती अंकुश कुमार घर में खेलते खेलते पानी में गिर पड़ा जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। परिजनों की मदद उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृत बालक अंकुश कुमार ग्राम रघुनाथपुर के रंजीत मंडल का पुत्र था, जो मां के साथ रक्षाबंधन में नानी के घर आया हुआ था। इधर इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। बताया जाता है क्षत्रिय सहनी को चार पुत्र है। पत्नी बादामी देवी का रो रो कर बुरा हाल है । बता दें कि बरियारपुर में जब से गंगा के जल स्तर में वृद्धि हुआ है तब से लगातार गंगा के डूबने की घटना घट रही है। गत एक महीन में 8 लोगों की मौत गंगा में डूबने से हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।