नदी में गिरने से अधेड़ की मौत
धरहरा के दरियापुर विक्रमपुर में बदुरिया नदी में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रावण मांझी, जो फुल्का मुशहरी गांव का निवासी था, ने सोमवार को बरमन्नी बहियार जाने के बाद पुल पर बैठते समय नदी...

धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के दरियापुर विक्रमपुर स्थित बदुरिया नदी में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मृतक का शव घटवारी मैदान स्थित पुल के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक फुल्का मुशहरी गांव निवासी रावण मांझी था। जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार को बरमन्नी बहियार गया था। चर्चा है कि शाम में पुल पर बैठने के दौरान नदी में गिरने से उसकी मौत हुई है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पोती छोड़ गया है। पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करता है। पत्नी और पतोहू की मौत पहले ही सड़क दुर्घटना मे हो चुकी है। घर मे अकेली बच्ची रात मे बाबा के घर लौटने का इंतजार करती रही। दूसरे दिन शाम में पानी में डूबकर उनके मौत होने की सूचना मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।