छोटी खबरें
के दौरान महिला की मौत मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की शाम इलाज कराने पहुंचे बांका जिला निवासी पप्पू सिंह की पत्न
मुंगेर, निज संवाददाता सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरूवार की शाम इलाज कराने पहुंचे बांका जिला निवासी पप्पू सिंह की पत्नी 35 वर्षीय गुंजन देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई। महिला का प्रसव 5 दिन पूर्व शादीपुर स्थित किराया के घर पर हुआ था। प्रसव के पश्चात गुंजन देवी की हालत ठीक थी। लेकिन गुरूवार सुबह से गुंजन देवी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। शाम में अधिक तबियत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुंजन देवी पप्पू सिंह की दूसरी पत्नी है। कोतवाली थाना की पुलिस द्वारा मृतका के मायका वालों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम कराकर डीप फ्रीजर में रखा गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मायका वालों का बयान दर्ज करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।