ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरतेज रफ्तार के लिए होगी पटरी तैयार

तेज रफ्तार के लिए होगी पटरी तैयार

देशभर में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने स्टॉपेज कम करने की कोशिश जारी है। मालदा मंडल ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डीआरएम ने बताया कि मालदा से किऊल स्टेशन तक की रेल पटरियां फिलहाल 100 से लेकर 110 तक की सीमित...

तेज रफ्तार के लिए होगी पटरी तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 07 Jul 2020 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

देशभर में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने स्टॉपेज कम करने की कोशिश जारी है। मालदा मंडल ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डीआरएम ने बताया कि मालदा से किऊल स्टेशन तक की रेल पटरियां फिलहाल 100 से लेकर 110 तक की सीमित स्पीड है।

वहीं जगह जगह कई कॉशन के कारण स्पीड 60 से 80 तक सीमित हो जाती है। चूंकि देशभर में 130 की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया गया है। इसलिए बहुत जल्द मालदा मंडल की रेल पटरियां की भी स्पीड बढ़ा दी जाएगी। पुरानी पटरियां बदलने का कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें