ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर टोपोलैंड: किसानों से आज बात करेंगे अधिकारी

टोपोलैंड: किसानों से आज बात करेंगे अधिकारी

मुंगेर | नगर संवाददाता मुंगेर-रेल-सह सड़क पुल के एप्रोच पथ के निर्माण में बाधक...


टोपोलैंड: किसानों से आज बात करेंगे अधिकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 17 Sep 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर | नगर संवाददाता

मुंगेर-रेल-सह सड़क पुल के एप्रोच पथ के निर्माण में बाधक बने टोपोलैंड की समस्या का निदान नहीं होने के कारण लगातार छठे दिन भी टोपोलैंड के रैयतों ने निर्माण कार्य रोके रखा।

टोपोलैंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से शुक्रवार को नव पदस्थापित प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और एसडीओ वार्ता करेंगी। जिसके लिए किसानों को अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है। वहीं बुधवार को नव पदस्थापित सदर डीसीएलआर सह प्रभारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और नव पदस्थापित सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान कुछ किसानों से भी वार्ता हुई थी। टोपोलैंड के रैयतों द्वारा एप्रोच पथ का निर्माण कार्य बाधित करने के कारण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और एसडीओ किसानों से वार्ता करेंगे। डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है।

गौरतलब है कि टोपोलैंड के रैयतों ने बहुत दिनों तक पिलर संख्या एक पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया था। लेकिन डीएम नवीन कुमार के आश्वासन पर टोपोलैंड के रैयतों ने पिलर संख्या एक पर निर्माण कार्य का प्रक्रिया प्रारंभ कराया। लेकिन डीएम के द्वारा दिए गए आश्वासन में एक भी आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिस कारण किसानों ने पुन: निर्माण कार्य को रोक दिया है। इसी कारण जब जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किसानों से वार्ता करेंगें। तब देखने वाली बात यह होगी कि किसान को पदाधिकारी क्या आश्वासन देते हैं और किसान उनके आश्वासन पर कितना विश्वास करते हैं। जबकि किसान अब आश्वासन का घूंट पीने को अब तैयार नहीं है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े