ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर कर्मचारियों की मनमानी से दाखिल खारिज कराने वाले हो रहे परेशान

कर्मचारियों की मनमानी से दाखिल खारिज कराने वाले हो रहे परेशान

जमालपुर | एक संवाददाता सरकार ने जमीन का दाखिल खारिज के वादों को समय सीमा


कर्मचारियों की मनमानी से दाखिल खारिज कराने वाले हो रहे परेशान
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 30 Jul 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | एक संवाददाता

सरकार ने जमीन का दाखिल खारिज के वादों को समय सीमा के अंदर निष्पादन के लिए इसे लोक सेवाओं के अधिकार में शामिल किया है। ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़े, लेकिन जमालपुर अंचल में पदस्थापित कर्मचारियों व कर्मियों की कथित मनमानी के कारण इसका समुचित लाभ आवेदकों को नहीं मिल पा रहा है।

आवेदक अपने जमीन का दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद कर्मचारी के कार्यालय चक्कर काटते काटते परेशान हो जाते ह़ै। बावजूद समय सीमा पर अंचल कार्यालय से जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है। आलम यह हो रहा है कि राजस्वकर्मियों व उनके मुंसियों को जब तक नजराना नहीं मिल जाता , तब तक दाखिल खारिज का काम आगे नहीं बढ़ पाता। जमालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की बात करें तो हाल के दिनों में कई दलाल सक्रिय हो गए हैं। जो राशनकार्ड, ईडब्ल्यूएस, वंशावली बनवाने से लेकर दाखिल खारिज करवाने की गारंटी लेते हैं। बदले में मुंहमांगी रकम की भी वसूली करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें