ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरबरियारपुर के पास ट्रैक की मिट्टी धंसी, डाउन लाइन से परिचालन बंद

बरियारपुर के पास ट्रैक की मिट्टी धंसी, डाउन लाइन से परिचालन बंद

भागलपुर | वरीय संवाददाता लगातार हो रही बारिश के कारण बरियारपुर और कल्याणपुर रोड...

बरियारपुर के पास ट्रैक की मिट्टी धंसी, डाउन लाइन से परिचालन बंद
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 18 Jun 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर | वरीय संवाददाता

लगातार हो रही बारिश के कारण बरियारपुर और कल्याणपुर रोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक धंस गया है। डाउन लाइन में लगभग 100 मीटर धंसान हुआ है। यह घटना गुरुवार शाम की है। जानकारी होते ही जमालपुर से भागलपुर आ रही ट्रेनों को रोक दिया गया। इसके बाद डाउन मार्ग की ट्रेनों को बरियारपुर से कल्याणपुर रोड तक अप लाइन से चलाने का निर्णय लिया गया। घटना की जानकारी मालदा मंडल मुख्यालय को दे दी गई है। ट्रैक मेंटेनेंस में पीडब्ल्यूआई की टीम को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तक डाउन ट्रैक दुरुस्त हो सकेगा। अभी पटरी के किनारे बोल्डर और स्टोन डस्ट डालने का काम हो रहा है। जब तक ट्रैक दुरुस्त नहीं हो जाता है तबतक अप लाइन से ही ट्रेनें चलेंगी। उधर डीआरएम ने एडीआरएम को ब्रांच ऑफिसर के साथ घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने कहा है कि पटरी ट्रैक में धंसान होने की सूचना मिली है। अभी बरियारपुर से कल्याणपुर के बीच अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। शुक्रवार सुबह तक ट्रैक दुरुस्त हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें