ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरजेठ की चिलचिलाती धूप झुलसा रही, परसों हो सकती है बारिश

जेठ की चिलचिलाती धूप झुलसा रही, परसों हो सकती है बारिश

पिछले तीन दिनों से चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में तापमान में कमी होने की संभावना है, साथ ही 28 मई को जोरदार बारिश होने की भी संभावना है।...

जेठ की चिलचिलाती धूप झुलसा रही, परसों हो सकती है बारिश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 26 May 2020 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले तीन दिनों से चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में तापमान में कमी होने की संभावना है, साथ ही 28 मई को जोरदार बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस भरी गरमी और चिलचिलाती धूप में घरों से बाहर निकलना काफी खतरनाक हो गया है। चेहरे सहित शरीर के अन्य अंगों पर दाने निकलने लगे हैं। जिससे चेहरों में जलन होने लगी है। ऊपर से उमस भरी गर्मी इस कदर सता रही है कि लोग बेहाल हैं। दोपहर के समय बिजली चले जाने पर लोग घरों के बाहर बैठ कर हाथ के पंखों के सहारे हवा लेने को विवश हैं। उमस के मारे छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों सभी का हाल बेहाल है। घरों में लगे कूलर व पंखे तक राहत नहीं दे पा रहे। लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं।

गुरुवार को हो सकती है जोरदार बारिश:

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि 28 मई को 20.8 एमएम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बुधवार से ही मौसम में बदलाव दिखने लगेगा तथा आसमान में बादल छाने लगेंगे। तेज हवा व बारिश के कारण अगले 5 दिनों तक मौसम सुहाना रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें