ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में जा रहे जमीन के मालिक कर रहे हैं आंदोलन

मुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में जा रहे जमीन के मालिक कर रहे हैं आंदोलन

मुंगेर । एक संवाददाता मुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए अधिगृहित जमीनों के मालिक...

मुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में जा रहे जमीन के मालिक कर रहे हैं आंदोलन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 14 Mar 2022 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर । एक संवाददाता

मुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के लिए अधिगृहित जमीनों के मालिक उचित मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन करने लगे हैं। इसके तहत फोरलेन एनएच-80 उचित मुआवजा संघर्ष समिति, नौवागढ़ी के बैनर तले आंदोलनकारी किसान रविवार को अपनी मांगों को लेकर एनएच- 33 के किनारे तेलिया तालाब, मुंगेर में धरना पर बैठ गए। किसान जमीन के उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि, सरकार ने हमारी जमीन का मूल्य 421200 रुपया प्रति डिसमिल निर्धारित कर रखा है। एनएचआई ने उसी जमीन का मूल्य 11000 रुपया प्रति डिसमिल निर्धारित किया है। यह एनएचआई द्वारा किसानों के साथ छल एवं अन्याय करना है। किसानों ने कहा कि, एनएचआई के इस अन्याय के विरुद्ध हम लोग धरना पर बैठे हैं। किसान एनएचआई के इस छलपूर्ण आन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों ने एनएचआई द्वारा निर्धारित दर को मानने से इनकार करते हुए कहा कि, जब तक हमें हमारी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। हम लोग अपनी जमीन पर एनएचआई द्वारा किसी भी तरह का काम शुरू नहीं करने देंगे। एनएचएआई हमारी जमीन का मुआवजा सरकार द्वारा निर्धारित दर से देने के बाद ही यहां काम शुरू कर सकती है। धरना में विश्वजीत मल्ल, रामानंद सिंह, पवन कुमार सिंह, संतोष यादव एवं मो जियाउद्दीन सहित काफी संख्या में किसान शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े