ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरनई अध्यापक नियुक्ति नियमावली की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में किला परिसर स्थित...

नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 02 Jun 2023 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।

नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास चल रहा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। इसके तहत गुरुवार को सदर अनुमंडल के विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इसमें शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद ने की।

संचालन जिला सचिव वकील राम ने किया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे। राज्य सरकार ने 2006 में पूर्व से कार्यरत शिक्षा मित्रों को जब पंचायत शिक्षक का दर्जा दिया था, उस समय कोई परीक्षा नहीं ली गई थी। जबकि बाद में नियोजित शिक्षक के रुप में योगदान करने वाले शिक्षक बीएड के बाद एसटीईटी उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक के रुप में योगदान किए हैं।

ऐसे में बार-बार परीक्षा में कोई क्यों शामिल हो। राज्य सरकार की नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली में कई विसंगतियां हैं। जिसे दूर किया जाना चाहिए। इसके विरोध में हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर पंकज कुमार, रविश कुमार, प्रणव भारती, करुणानंद, गौतम कुमार, आनंद कुमार, श्वेता कुमारी, सुमिता कुमारी, मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, नीलिमा कुमारी, अंजली सिन्हा, रेणु कुमारी, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें