ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकष्टहरणी गंगाघाट पर गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष

कष्टहरणी गंगाघाट पर गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष

हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शुक्रवार को उत्तर वाहिनी गंगा कष्टहरणी घाट से बोलबम रथ यात्रा देवघर के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े और बोलबम का नारा लगाते दो सौ से अधिक गेरुआ वस्त्रधारी पुरुष और...

कष्टहरणी गंगाघाट पर गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 14 Sep 2019 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शुक्रवार को उत्तर वाहिनी गंगा कष्टहरणी घाट से बोलबम रथ यात्रा देवघर के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े और बोलबम का नारा लगाते दो सौ से अधिक गेरुआ वस्त्रधारी पुरुष और महिलाओं ने यात्रा शुरू की। उत्तर वाहिनी गंगा कष्टहरणी घाट में शिवभक्तों के स्नान के बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने मंगल ध्वज दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया। अपनापन शिवभक्त सेवा समिति मंुगेर की ओर से आयोजित बोलबम रथ यात्रा में एक ट्रॉली पर भगवान शिव और माता पार्वती, दूसरे ट्रॉली पर राम-सीता व हनुमान की मूर्तियां थी। भजन-कीर्तन करते व बोलबम का नारा लगाते शिवभक्त चल रहे थे। पांच दिनों की देवघर और बासुकीनाथ की यात्रा को लेकर बड़े, नौजवान व बच्चों में उत्साह दिख रहा था। समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि सुख-समृद्धि और समाज में शांति की कामना से बोलबम रथयात्रा शुरू की गई है। मंुगेर से सुल्तानगंज पहंुचने पर जल भरकर पैदल यात्रा शुरू की जाएगी। देवघर में ज्योर्तिलिंग की पूजा के बाद बासुकीनाथ शिवभक्त जाकर पूजा करेंगे। रथयात्रा में हरि प्रसाद, रंजीत कुमार, राजेन्द्र कुमार राणा, कन्हैया लाल, रितिक कुमार, रोहित राज, अमन राज, चंदन कुमार, इन्द्रजीत कुमार, गुड्डू सिंह, वर्षा कुमारी, सुलेखा कुमारी, बबीता कुमारी, रेणु देवी, उर्मिला देवी के साथ बड़ी संख्या में लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें