उपचुनाव में जीत हार का घटा अंतर
मुंगेर | निज प्रतिनिधि तारापुर विधानसभा उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले जीत-हार...

मुंगेर | निज प्रतिनिधि
तारापुर विधानसभा उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले जीत-हार का अंतर काफी हद तक घट गया। इस बार जदयू पार्टी से जहां पूर्व में कभी भी किसी भी दल से चुनाव नहीं जीत पाने वाले उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह थे, वहीं राजद ने अपनी पार्टी से वैश्य को मैदान में उतारा था।
यह चुनाव दोनों के लिए एक कड़ी चुनौती थी। चुनाव का परिणाम भी कुछ ऐसा ही आया। जिसमें जदयू नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह ने 3821 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की। हालांकि इस विधानसभा उपचुनाव में जीत हार का अंतर पिछले साल हुए तारापुर विधानसभा चुनाव के जीत हार के अंतर से काफी कम रहा। वर्ष 2020 में तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी ने 7256 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की पुत्री दिव्य प्रकाश को हराया था। किंतु इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले जीत हार का अंतर आधे से भी कम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।