ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकुलपति के पास शिक्षकों ने रखी बात

कुलपति के पास शिक्षकों ने रखी बात

सातवें वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा से मिला। अपनी मांगों पर वार्ता की। साथ ही मांगों से...

कुलपति के पास शिक्षकों ने रखी बात
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 25 Jan 2020 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सातवें वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा से मिला। अपनी मांगों पर वार्ता की। साथ ही मांगों से संबधित ज्ञापन भी सौपा। इनके मांगों में सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन दिए जाने के साथ ही नव नियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, सीनेट चुनाव, एनपीएस, परीवीक्षा अवधि एक वर्ष करने, प्रोन्नति, स्नातकोत्तर विभागों को शुरू किया जाना आदि शामिल है। मौके पर संघ के अध्यक्ष डा. अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि कुलपति उनलोगों के मांगों पर ढुलमूल रवैया अपनाए हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा निरंतर सातवें वेतनमान का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी मुंगेर विश्वविद्यालय में अबतक शिक्षकों को सातवें वेतनमान का भुगतान करने में नाकारात्मक रवैया अपनाए हुए है। अगर समय रहते इस पर अमल नहीं किया गया तो हम शिक्षकों को बाध्य हो आंदोलन पर उतरना होगा। वहीं संघ के महासचिव डा. हरिश्चन्द्र शाही ने कहा कि संघ हमेशा विश्वविद्यालय को सहयोग करता आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें