ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरअचला सप्तमी पर आज होगी सूर्यदेव की पूजा

अचला सप्तमी पर आज होगी सूर्यदेव की पूजा

मंुगेर | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अचला सप्तमी पर शुक्रवार को सूर्यदेव की पूजा की जाएगी।...

अचला सप्तमी पर आज होगी सूर्यदेव की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 19 Feb 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मंुगेर | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

अचला सप्तमी पर शुक्रवार को सूर्यदेव की पूजा की जाएगी। अचला सप्तमी को रथ, सूर्य और अरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है।

मान्यता है माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्यदेव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। इस वजह से यह तिथि सूर्यदेव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शहर के पुरानीगंज स्थित सूर्य मंदिर में शाकद्विपीय सूर्य पूजा समिति की ओर से हर साल की तरह अस साल भी विशेष पूजा की तैयारी की गई है। समिति के तीर्थ नारायण मिश्र ने बताया कि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह से ही हवन-पूजन का कार्यक्रम शुरू होग जाएगा।

अचला सप्तमी का महत्व : पंडित कौशल पाठक बताते हैं कि अचला सप्तमी पर जो व्यक्ति व्रत में रहकर सूर्य की पूजा करते हैं उसे पूरे साल सूर्य का व्रत और पूजा के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस दिन ही भगवान सूर्य का जन्म माना गया है।

इसी दिन सूर्य ने अपने प्रकाश से पृथ्वी को आलोकित किया था। इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। सुबह स्नानकर भगवान सूर्य की पूजा, अर्घ्य देने एवं दीप दान करने से पापों का अंत होता है। परिवार में संपन्नता आती है। अचला सप्तमी व्रत करने से सौभाग्य, संतान प्राप्ति, सफलता की प्राप्ति होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें