लाठी चार्ज के विरोध में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
मुंगेर में 29 दिसंबर को गांधी मैदान के पास लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। छात्र 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे थे। मार्च श्री कृष्ण सेवा...

मुंगेर। 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर 29 दिसंबर को गांधी मैदान के पास हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार की शाम छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। श्रीकृष्ण सेवा सदन के पास से कैंडल मार्च निकाला गया। श्री कृष्ण सेवा सदन से प्रमुख मार्गो से होते हुए मार्च गांधी चौक पहंुचकर समाप्त हुआ। छात्र परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने कहा कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा 912 केंद्रों पर हुई थी। इसमें सिर्फ एक केंद्र की परीक्षा रद्द की गयी है। हमारी मांग सभी केंद्रों पर फिर से आयोजित करने की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।