Student Protest Against BPSC Exam Cancellation in Bihar बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर कार्रवाई कर रही सरकार: छात्र राजद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStudent Protest Against BPSC Exam Cancellation in Bihar

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर कार्रवाई कर रही सरकार: छात्र राजद

मुंगेर में छात्र राजद ने पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध किया। आरडी एंड डीजे कॉलेज के पास प्रदर्शन के दौरान, छात्र राजद के नेता श्रवण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बर कार्रवाई कर रही सरकार: छात्र राजद

मुंगेर। पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज का छात्र राजद ने विरोध किया। इसको लेकर छात्र राजद कार्यकर्ता आरडी एंड डीजे कालेज कैंपस स्थित मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय के पास एकत्र हुए। इसके बाद वहां से आरडी एंड डीजे कालेज के मुख्य गेट के पास पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया। मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमलोग बीपीएससी 70वीं की पीटी के दोबारा आयोजन के पक्ष में मजबूती से खड़े हैं। यह बिहार के छात्र युवाओं के भविष्य से जुड़ा मसला है। प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहा की बीपीएससी अभ्यर्थियों पर राज्य सरकार की बर्बर कार्रवाई और अत्याचार के खिलाफ छात्र और युवाओं ने पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है। बिहार के युवा इस तानाशाही सरकार को बख़्शने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार से बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को तत्काल रद्द करते हुए फिर से परीक्षा संपन्न कराने की मांग की। मौके पर लालू यादव, कौशल मिश्रा, मु. फैसल, रौशन कुमार, मु. अफजल, आनंद कुमार, राज कुमार, पंकज, विनीत, छोटू, अंकेश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।