अब लोगों को नाक पर रुमाल रखकर किला गेट नहीं करना होगा पार
मुंगेर में पूर्वी किला गेट पर नगर निगम द्वारा 10 फीट ऊँचा स्टील का जाली लगाया जा रहा है ताकि वहाँ गंदगी और मृत जानवरों के अवशेष न फेंके जा सकें। इससे लोगों को सड़ांध और बदबू से राहत मिलेगी। महापौर...

मुंगेर, निज संवाददाता। सड़ांध और बदबू से परेशान लोगों को अब पूर्वी किला गेट नाक पर रूमाल रख कर पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सड़ांध और बदबू से मुक्ति के लिए नगर निगम द्वारा किला गेट पर 10 फीट उंचा स्टील का जाली सड़क के दोनों किनारे लगाया जा रहा है। ताकि ठेला चालक सब्जी बिक्रेता या कोई अन्य लोग किला के खाई में किसी प्रकार की गंदगी या मृत जानवर का अवशेष नहीं फेंक पाए। महापौर कुमकुम देवी व प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि सड़ांध और बदबू के कारण अक्सर लोगों को नाक पर रूमाल रख कर पूर्वी किला गेट पार करते देखा जाता था। शहर के कई बुद्धिजीवियों द्वारा इस समस्या के प्रति नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। नगर निगम द्वारा कई बार ब्लीचिंग का छिड़काव कर सड़ांध व बदबू से निजात का प्रयास किया गया। परंतु सब्जी का कचरा व मृत जानवरों का अवशेष लोगों द्वारा फेके जाने के कारण वहां बदबू की समस्या बरकरार थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए 10 फीट उंचा स्टील का जाली लगाया गया है। ऐतिहासिक किला गेट से खाई में प्रवेश का सारा मार्ग स्टील के जाली से बंद कराया जा रहा है, ताकि वहां किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।